IndvsNZ; 4 साल बाद भारत-न्यूजीलैंड दोबारा मुकाबला:इस बार भी पॉइंट्स टेबल में भारत नंबर-1, कीवी नंबर-4; प्लेइंग-11 में 6-6 बदलाव
चार साल, चार महीने और पांच दिन बाद इतिहास खुद को दोहराएगा. वनडे वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. 10 जुलाई 2019 को आखिरी वनडे वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था.
2019 की तरह, इसमें कई तथ्य और कारक शामिल हैं। साथ ही, टीम की संरचना और स्थितियां काफी अलग होने वाली हैं। आइए जानें कि इन दोनों मैचों में क्या समानता है और क्या अलग है।
1. टीम रचना
भारत
विराट नहीं रहे कप्तान, प्लेइंग-11 में 6 बदलाव: 2019 में विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे, उनकी जगह रोहित शर्मा कमान संभालेंगे। महेंद्र सिंह धोनी, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल पिछले सेमीफाइनल में खेले थे लेकिन इस बार टीम में नहीं हैं। धोनी संन्यास ले चुके हैं जबकि बाकी खिलाड़ियों का चयन नहीं हुआ है. हार्दिक पंड्या 2019 में खेले थे और इस बार भी टीम में थे, लेकिन चोट के कारण बाहर हैं.
न्यूज़ीलैंड
विलियमसन फिर बने कप्तान, प्लेइंग-11 में 6 बदलाव: 2029 की तरह केन विलियमसन ही न्यूजीलैंड टीम के कप्तान हैं। हालांकि, ये लगभग तय है कि इस बार प्लेइंग-11 में 6 बदलाव होंगे. मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर और 2019 सेमीफाइनलिस्ट कॉलिन डी ग्रैंडहोम इस बार टीम में नहीं हैं। टेलर और ग्रैंडहोम सेवानिवृत्त हो गए हैं। 2019 में खेलने वाले जिमी नीशम टीम में हैं लेकिन चोट के कारण इस बार नहीं खेलेंगे। मैट हेनरी भी चोट के कारण बाहर हैं।
वानखेड़े में भारत ने 57% और न्यूजीलैंड ने 66% वनडे मैच जीते
भारत ने इस मैदान पर अब तक 21 वनडे मैच खेले हैं. टीम ने 12 जीते और 9 हारे। यानी यहां टीम की सफलता दर 57% है. टीम ने इसी मैदान पर 2011 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भी जीता था.
न्यूजीलैंड ने मुंबई में 3 वनडे मैच खेले हैं, टीम ने 2 जीते और 1 हारा है। यहां कीवी टीम का सक्सेस रेट 67% है। 2017 में कीवी टीम ने भारत को इसी मैदान पर 6 विकेट से हराया था.
भारत ने इस विश्व कप में 1 मैच (बनाम श्रीलंका) खेला है। इसमें भारतीय टीम ने श्रीलंका को 302 रनों से हरा दिया. मुंबई में होने वाले इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का यह पहला मैच होगा.